गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
सिंधारा उत्सव पर भजनों की हाऊजी का हुआ आयोजन

सूरत,श्री जीण माता सेवा ट्रस्ट महिला इकाई द्वारा माँ जीण का सिंधारा उत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर माँ जीण का भव्य दरबार सिटी-लाइट स्थित देवसर माता मंदिर हॉल में सजाया गया। श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर ढाई बजे से भजनों की हाऊजी का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन गायिका सुरभि बीरजुका ने भजनों की प्रस्तुति देते हुए सभी महिलाओं को हाऊजी खिलाया। इस दौरान सिंधारा, श्रृंगार, राखी, चुनड़ी आदि उत्सवों का आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने नाच-गाकर मैया को रिझाया। आयोजन में महिलायें परंपरागत पोशाक में उपस्थित रहीं। श्री जीण माता सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर महिला इकाई की आशा दोदराजका, सुमन अग्रवाल, रचना हेतमसरिया, सीमा चौकड़िका, अनिता दोदराजका, मंजू बेड़िया, स्वाति चौध




