
सूरत। अहमदाबाद के कपड़ा दलाल हीर टेक्सटाईल एजेंसी के दलाल हितेश खूबचंद खलवानी ने सारोली पुलिस थाना क्षेत्र के कोहिनूर-2 मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी से संपर्क कर अहमदाबाद के चार अलग-अलग व्यापारियों ने प्रिंटेड कपड़े का माल भिजवाकर कुल 23,55,756/-रुपये की धोखाधड़ी की थी। व्यापारी द्वारा सारोली पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाने पर सारोली पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 और 114 के तहत दर्ज किया गया है।
इस धोखाधड़ी मामले में शिकायतकर्ता अरविंद मांगीलाल सिंधवी, प्रोपराइटर “अरविंद फेब्रिक्स”, दुकान नं. बी/78 से 81, आर.आर.टी.एम.-02 (राधा रमण टेक्सटाइल मार्केट), सारोली, सूरत स्थित कपड़ा व्यापारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मिष्ठ वचनों से भरोसा जीतकर व्यापार शुरू किया और कपड़े का माल लेकर बकाया राशि नहीं चुकाई।शिकायत के अनुसार 1.व्यापारी आकाश, प्रोप्राइटर “आर टू टेक्सटाइल”, दुकान नं. 308, आर.के.टी. मार्केट, पंचकुआ दरवाजा, अहमदाबाद ने 25 अप्रैल 2024 से 23 मई 2024 तक विभिन्न बिलों द्वारा 4,64,889/-रुपये का माल मंगवाया, जिसमें से 2,17,687/-रुपये चुकाए और बकाए रहे 2,47,202/- रुपये का भुगतान नही चुकाया,2.व्यापारी महेशकुमार टीकचंद गंगवानी, प्रोप्राइटर “माँ आशापुरा ट्रेडर्स”, दुकान नं. 113, पहली मंज़िल, आर.के.टी. मार्केट, पंचकुआ दरवाजा, अहमदाबाद ने 14 मई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक कुल 8,67,942/-रुपये का माल लिया, 1,64,261/-रुपये चुकाए और 7,03,681/- नहीं चुकाए।3.व्यापारी अमित गुराणी, प्रोप्राइटर “सी.एम. एंटरप्राइज़”, दुकान नं. ए/508, वीआईपी इस्कॉन मार्केट, सफल-1 के सामने, अहमदाबाद ने 18 मई 2024 से 31 मई 2024 के दौरान 7,97,448/- का माल लिया, जिसकी राशि नहीं चुकाई।4.व्यापारी हेमंत अशोककुमार परवानी, प्रोप्राइटर “हिनाज फैशन”, दुकान नं. 151, सिद्धी मार्केट, कालूपुर गेट के पास, अहमदाबाद ने 21 मई 2024 से 19 जून 2024 तक 6,07,425/-रुपये का माल मंगवाया और भुगतान नहीं किया।
इन सभी आरोपियों ने मिलकर दलाल हितेश खूबचंद खानवाणी, मालिक “हीर टेक्सटाइल्स एजेंसी”, दुकान नं. A/58, सफल-02, तीसरी मंज़िल, काकड़िया रोड, अहमदाबाद के माध्यम से संपर्क कर धोखाधड़ी की।
पुलिस आयुक्त श्री अनुपमसिंह गहलोत, विशेष पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1), डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ज़ोन-1) और “बी” डिविजन के सहायक पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत सारोली थाने के पुलिस निरीक्षक एस.आर. वेकरिया के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई गई।
पीएसआई एच.एल. देसाई, एएसआई वीरेंद्रभाई जम्बुभाई और कॉन्स्टेबल भाविकभाई जगदीशभाई की टीम ने तकनीकी और मानव संसाधनों के आधार पर मुख्य आरोपी हेमंत परवानी (उम्र 31 वर्ष), निवासी मकान नं. A/304, रामेश्वर फ्लैट, भोलश्वर सोसायटी, तलावड़ी, सरदारनगर, अहमदाबाद को सरदारनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया।
वटवा जीआईडीसी पुलिस ने पकड़ा था दलाल को
इससे पूर्व में कपड़ा दलाल हितेश खूबचंद खानवाणी (उम्र 30), निवासी मकान नं. डी/104, आत्रे वैली फ्लैट, संजय नगर के पास, नाना चीलोदा,नरोडा, अहमदाबाद को वटवा पुलिस की सर्वेलान्स स्कवाड ने 1 जून 2025 को गिरफ्तार किया था। सर्वेलान्स स्कवाड ने तकनीकी व मानव संसाधनों के माध्यम से सटीक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा बीएनएस 35(1)(जे) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही हेतु सारोली पुलिस को सुपर्द किया था।इस कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर आर.एम. परमार (इंचार्ज, जीआईडीसी वटवा पुलिस स्टेशन)मुख्य सशस्त्र कांस्टेबल अश्विनसिंह दशरथसिंह, पुलिस कांस्टेबल हरदीपसिंह भगीरथसिंह पुलिस कांस्टेबल हरदेवभाई अजयभाई,पुलिस कांस्टेबल दीपकदान विष्णुदान, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर डॉ. इन्द्रेशभाई सोएबभाई का सराहनीय सहयोग रहा।
सारोली पुलिस द्वारा दर्ज करोड़ों की धोखाधड़ी के इस संगीन प्रकरण में वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अहमदाबाद पुलिस की सतर्कता व तत्परता से इस कार्रवाई को अंजाम देकर न्याय प्रक्रिया को गति दी गई है।
हाल फरार आरोपी
इस प्रकरण में आकाश, प्रोप्राइटर “आर टू टेक्सटाइल”, पंचकुआ दरवाजा, अहमदाबाद
महेश गंगवानी, “माँ आशापुरा ट्रेडर्स”, पंचकुआ दरवाजा,अहमदाबाद,अमित गुराणी, “सी.एम. एंटरप्राइज़”, वीआईपी इस्कॉन मार्केट, अहमदाबाद
हाल में फरार है।सारोली पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।
आरोपी दलाल के माध्यम से कपड़ा व्यापारियों से संपर्क कर माल खरीदते हैं और फिर उसे कम कीमत में नकद में बेच देते हैं। इसके बाद भुगतान टालते हैं और गायब हो जाते हैं।
इस सराहनीय कार्यवाही में सारोली पुलिस इंस्पेक्टर एस.आर. वेकरिया के नेतृत्व में पीएसआई एच.एल. देसाई, एएसआई वीरेंद्रभाई जम्बुभाई, और पुलिस कांस्टेबल भाविकभाई जगदीशभाई ने टीम वर्क के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।