गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
वैशाली फ्लैट्स भटार रोड में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर गणेशोत्सव का आयोजन

सूरत।भटार के वैशाली फ्लैट्स में इस बार गणेशोत्सव पंडाल को ऑपरेशन सिंदूर की देशभक्ति थीम पर सजाया गया है। वैशाली के सभी सदस्यों ने मिलकर इस अनूठी थीम के लिए टैंक, पैराशूट और मिसाइल जैसे युद्ध उपकरण स्वयं बनाए हैं।
पिछले 20 सालों से वैशाली परिवार नियमित रूप से गणेश उत्सव मनाता आ रहा है। यह मंडल पहले से ही अपने शानदार गरबा आयोजनों के लिए जाना जाता है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर की थीम के जरिए मंडल ने आज के युवाओं को देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का संदेश देने का प्रयास किया है।वैशाली (भटार रोड)गणेश मंडल ने शहर वासियों को पंडाल में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने का आमंत्रण दिया है।




