
सूरत अवध ऋतुराज अग्निकांड: बिल्डिंग प्रबंधन को नोटिस, स्ट्रक्चरल रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा मार्केट
सूरत के पर्वत गांव स्थित अवध ऋतुराज टेक्सटाइल हब में 16 मई 2025 की सुबह लगी भीषण आग की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अग्निकांड के बाद बिल्डिंग के मैनेजमेंट विभाग को नोटिस जारी किया गया है तथा मार्केट की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद ही मार्केट को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार, आग मार्केट की पांचवीं मंजिल पर लगी थी, जिसमें लगभग 10 दुकानों को पूरी तरह नुकसान पहुँचा। दुकानों में रखी साड़ियाँ, कपड़े और कुछ कम्प्यूटर जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
आग लगने के कारण बिल्डिंग की छत (स्लैब) के टुकड़े गिरने लगे, जिससे इमारत की स्थिरता पर सवाल उठे हैं। मौके पर दमकल विभाग की 18 से 20 गाड़ियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और बड़े नुकसान को टाला।
यह घटना फिर एक बार मार्केटों की फायर सेफ्टी और सुरक्षा मानकों के पालन की अनिवार्यता को उजागर करती है। आशंका जताई जा रही है कि फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी की गई थी। अब सूरत महानगरपालिका (SMC) तथा गुजरात सरकार द्वारा जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें बिल्डिंग के फायर सेफ्टी नियमों और नॉन-ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (NOC) की भी जांच की जा रही है। रिपोर्ट पूरी होने के बाद ही मार्केट को खोलने की अनुमति दी जाएगी।