सूरत : माँ करणी अवतरण दिवस पर भक्तों की भारी उपस्थिति

सूरत। डुमस रोड स्थित माँ करणी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजराजेश्वरी जगदम्बा माँ करणी माताजी के 638वें अवतरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार, 29 सितंबर को शाम 7:15 बजे माताजी की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने 108 दीपक से आरती उतारकर माता का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उपस्थित भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
महाप्रसाद के बाद राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायकों शंकरदान बिठू और रतनदान बारहठ ने भजन-चिरजा प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के संस्थापक बजरंग सिंह कविया ने बताया कि महाआरती में सूरत के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ सचिन, पांडेसरा, वदोड़, गोड़ादरा आदि स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस अवसर पर सूरत जिला कलेक्टर सौरभ पारधी, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, डीसीपी जोन-4 निधि ठाकुर, डीसीपी जोन-7 शैफाली बरवाल, एयरपोर्ट डीसी राहुल साकरिया, ईडी डिप्टी डायरेक्टर विकास सर, ईडी एडिशनल कमिश्नर अविनाश सर, न्यायाधीश वीएस चारण सहित भाजपा शहर महामंत्री किशोर बिंदल, छोटू भाई पाटिल (भाजपा), सांवर प्रसाद बुधिया (साकेत), कैलाश हाकिम (फोस्टा), चम्पालाल बोथरा (केट), संतोष नाहर, विक्रमसिंह शेखावत (राजस्थान युवा संघ), पंकज पटेल (सीबी पटेल), प्रदुम्न सिंब जडेजा,राजेश ठाकरिया,भवानीसिंह कवैया, ललित शर्मा (टीवाईबी), अशोक कोठारी (कांग्रेस) सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
28 और 29 सितंबर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पैदल मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचे। सूरत स्थित श्री करणी माता मंदिर एयरपोर्ट के सामने सीबी पटेल ग्राउंड, रामायण फार्म हाउस में स्थित है, जहां यह कार्यक्रम हर वर्ष धूमधाम से आयोजित होता है। कार्यक्रम का संचालन श्रवण धामु ने किया।




