महेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सूरत।उधना गोड़ादरा माहेश्वरी सभा (अंतर्गत सुरत जिला माहेश्वरी सभा) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महेश नवमी के पावन पर्व पर विविध सांस्कृतिक एवं समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभा के सचिव मनोज जाजू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 1 जून को होटल ला इम्परियल सांस्कृति ए.सी. मॉल में किया जाएगा, जिसमें ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी जानकारियां, पारंपरिक वेशभूषा, नृत्य कला सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी।
इसके साथ ही ज्ञान-विज्ञान एवं सामाजिक प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन भी 29 मई से 31 मई तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से किया जाएगा।
सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु संयोजकों की विशेष टीम गठित की गई है। मुख्य संयोजक मुकेश टावरी के मार्गदर्शन में संयोजक राहुल साबू, दामोदर राठी, अंजना लाहोटी, भंवर कोठारी, स्वाति मोहता, अनुराधा बाहेती, कविता इनानी, खुशबू डागा, गौरव देवपुरा, राजकुमार चांडक, दीपेश सोमानी एवं चेतन रांदर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।
इसी श्रृंखला में 25 मई को गोड़ादरा विस्तार की शपायर 8 सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसके संयोजक अमित राठी एवं दिनेश पेड़ीवाल होंगे।
सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण देवपुरा ने बताया कि 4 जून को महेश नवमी के पावन अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो सुबह 7.30 बजे विनायका हाइट्स (SMC गार्डन), गोड़ादरा विस्तार से प्रारंभ होकर सभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी।
इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन समाज के भामाशाहों के सहयोग से किया जाएगा।