गुजरातलोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
शालिग्राम हाइट्स में सारड़ा परिवार का भव्य गणगौर महोत्सव

सूरत। अल्थान स्थित शालिग्राम हाइट्स में सारड़ा परिवार द्वारा गणगौर महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह गणगौर विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसकी पूजा परिवार की छह पीढ़ियों से की जा रही है और इसकी परंपरा 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी है।
महोत्सव में परिवारजनों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ गणगौर माता की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य किया और गणगौर गीत गाए। श्रद्धालुओं ने गणगौर माता की सवारी निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस आयोजन में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी विशेष संदेश दिया गया।