प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर फोस्टा द्वारा भव्य आयोजन

सूरत। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्रभाई मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन्स (फोस्टा) द्वारा मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1 में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। फोस्टा सूरत शहर के 240 कपड़ा मार्केटों और लगभग 70,000 व्यापारियों का प्रमुख संगठन है। इस अवसर पर सभी कपड़ा मार्केटों में जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और व्यापारी “वोकल फॉर लोकल” तथा “मेक इन इंडिया” के संकल्प को आगे बढ़ाने हेतु स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग का प्रण करेंगे।
फोस्टा के इस आयोजन की विशेषता यह होगी कि व्यापारी अपने हाथ की कलाई में भारतीय ब्रांड की घड़ी पहनकर अभियान की शुरुआत करेंगे, जिससे घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल विशेष रूप से उपस्थित रहकर व्यापारियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
आयोजन के प्रमुख आकर्षणों में फोस्टा और तेरापंथ युवक परिषद द्वारा नौ कपड़ा मार्केटों में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप शामिल है, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। फोस्टा और मारवाड़ी युवा मंच व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से मेमोग्राफी, ब्रेस्ट कैंसर एवं अन्य कैंसर की जांच की जाएगी। इसी के साथ कान, नाक, गला और आंखों की जांच के कैंप भी आयोजित होंगे।
फोस्टा और सेवा हॉस्पिटल द्वारा ब्लड चेकअप कैंप में बीपी, शुगर, ब्लड ग्रुप, वजन, हाइट और बीएमआई की जांच निशुल्क की जाएगी। इश्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड के लिए हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और जरूरतमंदों को कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। नानावटी मैक्स हॉस्पिटल, मुंबई के सहयोग से हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच भी निशुल्क होगी।
इसके अलावा फोस्टा, उमेश अग्रवाल (विश्वनाथ क्रियेशन) और हिमानी ग्रुप के सौजन्य से तैयार साइबर अपराध सूचना पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर सभी कपड़ा मार्केट झूम मीटिंग और बड़ी स्क्रीन के माध्यम से एक साथ जुड़ेंगे। व्यापारी तिरंगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्रों के साथ बैनर-होर्डिंग लगाकर जन्मदिवस को उत्सव की तरह मनाएंगे। मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1 में 600 स्क्वेयरफुट की विशाल एलईडी स्क्रीन पर सभी मार्केट एक साथ लिंक होकर “वोकल फॉर लोकल” का संकल्प लेंगे।




