
आज पंडित दीनदयाल भवन, भाजपा कार्यालय में आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के “स्थापना दिवस” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दिन राम नवमी का संयोग भी है, साथ ही राम मंदिर अभिषेक को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न सेवा कार्यों जैसे सफाई अभियान, छाछ वितरण, फल वितरण आदि आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद रात्रि में घर-घर दीप जलाने का सुझाव दिया गया, ताकि रामलला के जन्मदिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जा सके।
इसके बाद 7, 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100% सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। 10 से 12 अप्रैल के बीच “बूथ चलो अभियान” आयोजित किया जाएगा, जिसमें वार्ड अध्यक्षों से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान पदाधिकारियों को कम से कम आठ घंटे बूथ क्षेत्र में रहकर नागरिकों से संवाद स्थापित करने और उनकी प्रतिक्रियाएँ जानने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, 14 अप्रैल को “भारत रत्न” डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी आयोजनों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपेक्षित श्रेणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक का संचालन आदरणीय महामंत्री श्री किशोरभाई बिंदल द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण महामंत्री श्री कालुभाई भीमनाथ ने दिया।