गुजरातटॉप न्यूज़सूरत सिटी

पर्वत पाटिया में गणगौर ईसर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन

सूरत। पर्वत पाटिया विस्तार में 23वीं गणगौर उत्सव एवं गणगौर ईसर भव्य शोभायात्रा परंपरागत रूप से गाजे-बाजे के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधुओं एवं मातृशक्ति ने भाग लेकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।

आयोजन समिति के सदस्य भागीरथ पारीक, दिनेश चौधरी, अशोक ब्रह्मचारी, नंदकिशोर शर्मा, कैलाश लाहोटी, संजय मोहता, विजय चोमाल, अखलेश पारीक, महेश शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, रमेश बजाज, गुलाबचंद राव, सज्जन महर्षि ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 2:15 बजे जैन नगर सोसाइटी में ईसर-गणगौर के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद यात्रा 4:00 बजे जैन नगर सोसाइटी से रवाना होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई डुंभाल बालाजी मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा रवि आशीष, सालासर नगर,वृंदावन, गोकुलधाम,नीलकंठ हाइट, श्याम वाटिका,पुंजन प्लाजा (कैलाश नगर),वाटिका टाउनशिप,पिंक सिटी,शिव मंदिर,मॉडल टाउन,गुरुकृपा, गजानंद होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँची।
इस शोभायात्रा में विभिन्न सोसाइटी के गणमान्य नागरिक भंवर बाबल, भरत पारीक, मुकेश दुबे, गोपाल ओझा, मनमोहन शर्मा, लीलाधर झंवर, हुलास बिहाणी,लछू शर्मा,ओमी शर्मा और अशोक अग्रवाल ने भी अपनी सहभागिता निभाई। शोभायात्रा के स्वागत में पुष्पवर्षा, पेयजल और अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे यात्रा को भव्यता मिली।

गणगौर ईसर की इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ भक्ति और उत्साह का वातावरण बनाया। इस परंपरागत आयोजन ने समाज को एकजुट करते हुए धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को और सुदृढ़ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button