श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की 114वीं यात्रा सम्पन्न
चैत्र मास की पावन तिथि पर उत्साहपूर्वक निकाली गई पदयात्रा

श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की 114वीं यात्रा सम्पन्न
चैत्र मास की पावन तिथि पर उत्साहपूर्वक निकाली गई पदयात्रा
सूरत। शनिवार, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 114वीं पदयात्रा का आयोजन चैत्र मास के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया गया। यात्रा के समापन पर मंदिर में आरती, हवन व धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
यात्रा के लाभार्थी नरेशसिंह, रतनसिंह, अभयसिंह, सुपुत्र श्री भीमसिंहजी राजपुरोहित मनणा (जसोल) का स्वागत राजुभाई सवना, रमेशभाई वराडा, छगनलाल वराडा, प्रकाशभाई रायपुरिया, ईश्वरभाई मड़वाड़ा, विजयभाई पचपादरा व गणपतसिंह योगाचार्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान स्थित वराडा हनुमानजी मेला उत्सव का आमंत्रण पत्रिका भी संघ को भेंट की गई, जिसे नरपतसिंह इंद्राणा, मदनसिंह बारवा, बिहारीसिंह बसंत, पपुसिंह साकरणा, गंगासिंह रायथल, जगदीशभाई झाड़ोली, प्रवीणसिंह मादा, शिवसिंह धारिया, नारायणसिंह मेंगलवा, पुरुषोत्तमसिंह असाड़ा, मदनभाई सिलोइया आदि ने ससम्मान स्वीकार किया।
पैदल यात्रा संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने इस अवसर पर पूज्य दाता शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज के शिक्षा समर्पित कार्यों की स्मृति में कहा कि उन्होंने वर्षों पूर्व शिक्षा के विस्तार हेतु हॉस्टल निर्माण का जो सपना देखा था, वह आज साकार रूप ले रहा है। उनके शिष्य पूज्य दंडी स्वामी देवानंदजी महाराज और समाज के अग्रणी अब विद्यावाड़ी विद्या संकुल, खिमेल (राजस्थान) के पास बालिका छात्रावास निर्माण हेतु संकल्पित हैं। निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और समाज का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम के अंत में श्री मदनसिंह बारवा ने यात्रा में पधारे सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।