सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर द्वितीय भव्य निशान यात्रा का आयोजन
उधना स्थित श्री आशापुरा हनुमानजी मंदिर से भक्तिमय शोभायात्रा सम्पन्न

सूरत। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार, चैत्र पूर्णिमा दिनांक 12 अप्रैल 2025 को श्री आशापुरा हनुमानजी मंदिर, आशा नगर सोसाइटी-1, उधना द्वारा द्वितीय भव्य निशान यात्रा का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया।
यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे टी. डी. वशी स्कूल, साउथ ज़ोन, उधना से हुआ, जहाँ पहले ज्योत आरती एवं निशान पूजन सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात डीजे की भक्ति संगीत की धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक निशान यात्रा लेकर श्री आशापुरा हनुमानजी मंदिर, आशा नगर सोसाइटी-1, उधना पहुँचे। वहाँ बालाजी महाराज को भक्ति भाव से निशान अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 12 बजे महिला मंडल, आशा नगर द्वारा श्री बालाजी को सवामणी का भोग समर्पित किया गया। संपूर्ण आयोजन धार्मिक वातावरण, भक्ति रस और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा।