राजस्थान विधानसभा में ‘युवा संसद – विकसित भारत’ कार्यक्रम आयोजित
फलसुंड जैसलमेर के निवासी आदर्श विधा मन्दिर के छात्र रहे जशवंत गौतम की युवाओं को प्रेरणा

राजस्थान विधानसभा में ‘युवा संसद – विकसित भारत’ कार्यक्रम आयोजित
जयपुर, 26 मार्च 2025। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को ‘युवा संसद – विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों ने संसदीय प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त किया और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों ने युवाओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जैसलमेर जिले के फलसूंड के आदर्श विधा मंदिर के छात्र रहे जशवंत गौतम सहित कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। युवा संसद के तहत नीतिगत चर्चाओं, प्रस्तावों और प्रश्नोत्तरी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
जशवंत गौतम: युवाओं की प्रेरणा
फलसुंड जैसलमेर के निवासी आदर्श विधा मन्दिर के छात्र रहे जशवंत गौतम युवा नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता के लिए जाने जाते हैं। वे शिक्षा, सामाजिक सेवा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जशवंत ने कई मंचों पर युवाओं की आवाज़ को बुलंद किया है और उन्हें सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया है।
विधानसभा में आयोजिहत ‘युवा संसद – विकसित भारत’ कार्यक्रम में उनकी भागीदारी ने जैसलमेर जिले का गौरव बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा सुधार, युवाओं के रोजगार और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर प्रभावी विचार रखे। उनकी स्पष्ट सोच और मजबूत तर्कों को सभी ने सराहा।
जशवंत गौतम का मानना है कि देश की तरक्की के लिए युवाओं को राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को समझना होगा तथा नीतिगत निर्णयों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। वे युवाओं को जागरूक करने और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस पहल को युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया, जिससे वे संसदीय कार्यप्रणाली और नीति निर्माण की गहराई को समझ सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें देश के विकास में सहभागी बनाना है।