क्राइमसूरत सिटी

खटोदरा के लूम्स कारखानेदार से देवजानी बंधुओ द्वारा 10.32 लाख की ठगी

परिचित व्यापारियों का एंब्रॉयडरी जॉब वर्क कराकर भुगतान नहीं किया, हाथ खड़े कर दिए

सूरत के खटोदरा क्षेत्र में एक लूम्स कारखानेदार के साथ देवजानी बंधुओ द्वारा 10.32 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।

खटोदरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड़ादरा स्थित कृष्णा पार्क सोसाइटी में रहने वाले रूपनारायण धनराज शर्मा खटोदरा क्षेत्र के उधना-मगदल्ला रोड स्थित गांधी कुटीर में श्री बालाजी इंडस्ट्रियल सोसाइटी विंग-2 में नव्या क्रिएशन नामक एंब्रॉयडरी यूनिट चलाते हैं।

रिंग रोड स्थित न्यू टेक्सटाइल मार्केट, आदर्श मार्केट और अवध ऋतुराज मार्केट में सुरीली डिज़ाइनर स्टूडियो नामक फर्म के भागीदारो परिवार के सदस्य सिम्मी तुलसी देवजानी, विक्की देवजानी और जगदीश देवजानी ने अपनी बड़ी मार्केट शाखा और नियमित भुगतान करने का भरोसा देकर कारखानेदार रूपनारायण शर्मा से 31 अक्टूबर 2023 से 28 फरवरी 2024 के बीच परिचित व्यापारियों के कपड़ों पर एंब्रॉयडरी जॉब वर्क करवाया।

लेकिन काम पूरा होने के बावजूद 10,32,268 रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और हाथ खड़े कर दिए। इस मामले में कारखानेदार रूपनारायण शर्मा ने सुरीली डिज़ाइनर स्टूडियो के देवजानी बंधुओ के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और 120 (बी) के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक ए. वी. सोनारा कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button