रामलीला में हुआ अंगद – रावण, लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन

सूरत। वेसू के रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के तत्वधान में चल रही रामलीला प्रसंग के बारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन गोयल, महामंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को रामलीला मंचन में अंगद – रावण, लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। रामलीला मंचन में राम के दूत अंगद दरबार में पहुंचते हैं और रावण से संवाद करते हैं। आक्रोशित रावण राम के दूत को दंड का फरमान सुनाता है लेकिन अंगद शर्त रख देते हैं। कहते हैं कि कोई मेरा पैर टस से मस कर दे तो मैं मान जाऊंगा कि आप राम को पराजित कर सकते हैं। तमाम वीर कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी इस शर्त को पूरा नहीं कर पाता। रावण पांव डिगाने के लिए उठता है तो अंगद समझाते हैं कि अगर आप राम का पैर पकड़ते तो आपका कल्याण हो जाता। मेघनाद शक्तिवाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए सुषेन वैद्य संजीवनी बूटी लाने के लिए कहते हे जिसे हनुमान जी लाते है और लक्ष्मण जी जीवित हो जाते है।
रामलीला मंच पर शहर के गणमान्य महानुभावों ,उच्च पदस्थ अधिकारियों ने सपरिवार उपस्थित होकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया और ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका उपर्णा भेट कर सम्मान किया
आज बुधवार 1 अक्टूबर को कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध की लीला होगी।




