सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री श्याम प्रचार मंडल की मासिक निशान ध्वज पदयात्रा संपन्न
भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों से गूंजाया वातावरण

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा बाबा श्याम के चरणों में अर्पित मासिक निशान ध्वज पदयात्रा एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित की गई। पदयात्रा का शुभारंभ अरुण अग्रवाल के निवास श्रुगल सोलीटर, डी-मार्ट के सामने, अलथान से हुआ, जो भक्ति उल्लास के साथ श्याम मंदिर तक पहुंची।
इस दौरान मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। सभी ने भजन-कीर्तन और “जय श्री श्याम” के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।




