सिंधु सेवा समिति विद्यालय में अलंकरण समारोह सम्पन्न

सूरत। अडाजन स्थित सिंधु सेवा समिति विद्यालय में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदरणीय ट्रस्टी श्री प्रताप सिंह कमलानी के साथ नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ प्रिंसिपल श्री मालकम पटेल तथा शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्टी श्री कमलानी ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए अलंकरण किया। जूनियर छात्रों ने परिषद सदस्यों के सम्मान में नृत्य प्रस्तुति दी। तत्पश्चात प्रिंसिपल श्री मालकम पटेल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण दिलाई और कहा कि यह अवसर विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करता है।
निर्वाचित कप्तान एवं अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय की प्रगति और अनुशासन के लिए अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।



