businessगुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

SHABMMA के रक्तदान महाशिविर में 382 यूनिट रक्त एकत्रित

सूरत। सूरत हार्डवेयर एंड बिल्डिंग मटेरियल मर्चेंट्स एसोसिएशन (SHABMMA) द्वारा लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र, वराछा में दिनांक 14 सितम्बर, रविवार को भव्य रक्तदान महाशिविर आयोजित किया गया। प्रातः 8 बजे से सायं 5.30 बजे तक चले इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में शहर के व्यापारी, होलसेलर, डीलर, रिटेलर, उनके परिजनों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस शिविर में कुल 382 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शंखनाद के साथ हुई, जिससे मानवता और सेवा की भावना का संदेश दिया गया। आयोजन में एसोसिएशन के सदस्य और समिति ने डॉक्यूमेंटेशन व मैनेजमेंट में पूरी जिम्मेदारी निभाई, वहीं लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र की टीम ने लीड डोनेशन का उत्तरदायित्व संभाला।

अध्यक्ष रमेशभाई टुाणी ने कहा कि SHABMMA हर वर्ष ऐसे सेवाभावी आयोजन करता है और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा। कोषाध्यक्ष करटभाई पटेल ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए सभी को जुड़ने का आह्वान किया। सेंटर चेयरमैन दिलीपभाई पटेल ने कहा, “दूसरे के दुख को पहचानना ही सच्ची मानवता है, रक्तदान सबसे बड़ा दान है।” एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन मोदभाई भगत ने संदेश दिया कि सूरत की अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान स्वरूप हेलमेट भेंट किया गया। एसोसिएशन ने पिछले वर्षों में भी लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। वर्ष 2020 में 344 यूनिट, 2022 व 2023 में 240 और 285 यूनिट, 2024 में 285 यूनिट के बाद इस वर्ष 382 यूनिट रक्तदान कर नया इतिहास रचा गया।

एसोसिएशन का मानना है कि ऐसी प्रेरणा लेकर अन्य संगठन भी नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करें, ताकि शहर में कभी रक्त की कमी न रहे। SHABMMA का यह शिविर केवल एक सांख्यिकीय उपलब्धि नहीं, बल्कि सूरत के व्यापारी समाज की मानवीय संवेदना का प्रतीक है। इस पहल से अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं और समाज में सेवा व एकता का संदेश व्यापक होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button