
सूरत। सोशल मीडिया पर संपर्क कर भरोसा जीतने के बाद एक महिला अकाउंटेंट से 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले युवक को रांदेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नकद लौटाने का झांसा देकर महिला से बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करवाई, फिर पैसे मिलने के बावजूद झूठ बोलकर रकम भी वापस ले ली और ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेसु के जॉली रेसिडेंसी के पीछे स्थित जश रेसिडेंसी में रहने वाली 34 वर्षीय मोक्षीबेन आगमभाई शाह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी ऑफिस “मोक्षी शाह एंड कंपनी” पीपलोद स्थित आकाश बिजनेस सेंटर की चौथी मंजिल पर है।
करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मोक्षीबेन की पहचान एकाउंटेंट भौतिक रमेशभाई शाह (उम्र 30, निवासी डी/1203, वेस्टर्न सुम, चिंतामणि, राजहंस थिएटर के पास, पाल, सूरत; मूल निवासी – एटा रामपुरा, तहसील भाभर, जिला बनासकांठा) से हुई थी। बातचीत के दौरान भौतिक ने काम दिलाने का लालच देकर महिला का विश्वास जीत लिया।
9 जनवरी 2025 को भौतिक ने मोक्षीबेन को फोन कर कहा कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और फिलहाल उसके खाते में पैसे नहीं हैं। वह अंगडिया के माध्यम से नकद लौटाने का कहकर मोक्षीबेन को अडाजन स्थित पी.एम. अंगडिया बुलाया। वहां मोक्षीबेन ने अपने खाते से भौतिक के खाते में 5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, और बदले में उसके परिचित ने भौतिक को नकद रुपए दिए।
भौतिक ने तुरंत कहा कि “मेरे खाते में पैसे नहीं पहुंचे”, और नकद रकम पूरी वापस ले ली। इसके बाद भी जब मोक्षीबेन को बैंक से जानकारी मिली कि पैसे उसी दिन भौतिक के खाते में जमा हुए और निकाल भी लिए गए थे, तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। इस पर भौतिक ने जवाब दिया, “तू जो कर सकती है कर ले, अब ये पैसे तुझे नहीं मिलेंगे।”
आखिरकार मोक्षीबेन शाह ने रांदेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भौतिक शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 54 के तहत मामला दर्ज कर पीएसआई जी.के. परमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।