
सूरत। कपड़ा कारोबार से जुड़े एक और ठगी के मामले में सगरामपुरा स्थित ‘स्वाति लेस’ के व्यापारी से 31.61 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अलथाण क्षेत्र स्थित ‘नवकार लेस प्रोडक्ट’ नामक फर्म के व्यापारी सचिन गंगवाल द्वारा माल खरीदने के बाद भुगतान न कर चेक बाउंस करा देने की घटना अठवा पुलिस थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वेसु स्थित डी.जी. गोएंका नहर रोड के पास रॉयल पैराडाइज में रहने वाले गौरव निर्मलकुमार जैन सगरामपुरा मेन रोड, जीवदास झवेरी की पोल, मकान नंबर 2/4522-A में ‘स्वाति लेस’ के नाम से लेस व पट्टियाँ (कपड़ा डोरी) निर्माण और बिक्री का व्यवसाय करते हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अलथाण में ‘नवकार लेस प्रोडक्ट’ फर्म चलाने वाले सचिन गंगवाल (निवासी एल/704, आशीर्वाद एन्क्लेव, अलथाण चौराहा, नहर रोड) ने 16 फरवरी 2023 से 16 दिसंबर 2023 के बीच उनसे बड़ी मात्रा में लेस का माल खरीदा। परंतु कुल 31,61,864 रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और दिए गए चेक भी बैंक से बाउंस हो गए।
लगातार मांग करने के बावजूद भुगतान न होने पर गौरव जैन ने अठवा पुलिस थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने सचिन गंगवाल के खिलाफ भारतीय न्याया संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक पी.आर. ठाकोर द्वारा की जा रही है।