सूरत।अलथाण केनाल रोड स्थित ग्रीन विक्टरी में रहने वाले विवर हसमुखभाई मफतलाल पटेल, उधना स्थित न्यू सिटी इंडस्ट्रियल एस्टेट की खाता संख्या एन/15 में दीपिका टेक्सटाइल, जय गोगा टेक्सटाइल और काना टेक्सटाइल के नाम से लूम्स खाता चला कर ग्रे कपड़े का व्यापार करते हैं।
रिंग रोड स्थित सूरत टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर C/1023 में अस्मिता फैशन फर्म के मालिक, मूल रूप से राजस्थान निवासी व्यापारी पूरब राम पूसाराम जाट ने परवत पाटिया के कपड़ा दलाल महेशभाई चांडक (जिनका दिनांक 27/12/2023 को निधन हो चुका है) तथा कपड़ा दलाल सुखदेवभाई पारेख के माध्यम से दिनांक 23/12/2023 से 06/02/2024 के बीच ग्रे कपड़े का माल खरीदा था।
माल की डिलीवरी के पश्चात व्यापारी पूरबराम जाट ने 32,11,583 रुपये की बकाया रकम का भुगतान नहीं किया और अपनी दुकान तथा मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर उधना पुलिस ने गतरोज विवर हसमुखभाई पटेल की प्राथमिकी दर्ज कर व्यापारी पूरबराम जाट तथा दोनों कपड़ा दलालों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासभंग) और 120(बी) (साजिश) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की है।
शिकायत से संबंधित जांच पीएसआई के. एच. भरवाड़ द्वारा की जा रही है।