
नोएडा की आर.के. एंटरप्राइज के व्यापारी ने कपड़ा खरीदकर भुगतान से किया इनकार, गोडादरा थाने में शिकायत
सूरत। शहर के गोडादरा क्षेत्र की निधि टेक्सटाइल मार्केट में स्थित विनम निट फैब सहित तीन व्यापारियों के साथ लगभग 79.17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश की एक फर्म के व्यापारी द्वारा दिल्ली के कपड़ा दलाल के माध्यम से कपड़ा खरीदने के बाद भुगतान से इनकार कर दिया गया। अंततः तीनों पीड़ित व्यापारियों की ओर से गोडादरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोड़दौड़ रोड स्थित सिद्ध कृति अपार्टमेंट में रहने वाले चिराग प्रकाशभाई जैन मगोब स्थित निधि टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर G-8 में ‘विनम निट फैब’ नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। दिल्ली के कपड़ा दलाल पवन जैन द्वारा नोएडा (उत्तरप्रदेश) की खौड़ा कॉलोनी में स्थित आर.के. एंटरप्राइज नामक फर्म के व्यापारी रोहितकुमार संजयकुमार उर्फ प्रवीण उर्फ सुनील उर्फ सोनू से संपर्क कराया गया।
उक्त व्यापारी ने 1 जुलाई 2024 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच चिराग जैन से कुल 25,73,422 रुपये, सुमन क्रिएशन फर्म के व्यापारी चरणजीत टेकचंद चुग से 22,85,370 रुपये, और रोशन एंटरप्राइज फर्म के व्यापारी विपुलभाई मथुरभाई सहालिया से 30,58,257 रुपये का कपड़ा खरीदा। इस प्रकार कुल 79,17,049 रुपये के माल की खरीद की गई।
कथित आरोपी व्यापारी ने पेमेंट की मांग करने पर औऱ उधार माल भेजने या अन्य व्यापारियों से माल दिलवाने पर ही पेमेंट मिलेगा कहकर पेमेंट रोक दिया व बकाया चुकाने से इनकार कर लिया।
अंततः चिराग जैन की ओर से तीनों पीड़ितों की तरफ से गोडादरा पुलिस स्टेशन में आर.के. एंटरप्राइज के व्यापारी रोहितकुमार और दलाल पवन जैन के खिलाफ BNS की धारा 316(5) और 54 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई है।
मामले की जांच गोडादरा पुलिस स्टेशन के पीएसआई एस.जे. कोटवाल द्वारा की जा रही है।