टॉप न्यूज़धर्मसामाजिक/ धार्मिक

नववर्ष पर करे आत्मविजयी बनने का संकल्प – प्रो.साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी

पालघर में नववर्ष पर महामंगलकारी वृहद मंगलपाठ

पालघर।तेरापंथ भवन पालघर में प्रोफेसर साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभागमन परआध्यात्मिक शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथी सभा पालघर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जैन तेरापंथ समाज को उदबोधन प्रदान करते हुए प्रो. साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी ने कहा आज नव संवत्सर का प्रथम सुर्य नए संकल्पों के साथ उदित हुआ है। महाराष्ट्र प्रान्त में आज विशेष पारंपरिक उत्सव का भी दिन है। गुडीपाडवा का अर्थ होता है- विजय की पताका बाहरी विजय प्राप्ति की दिशा में अधिकतर लोगों का प्रयास रहता है। आवश्यकता है- हम भीतरी विजय हेतु नया प्रस्थान करें। आंतरिक शक्ति, शांति और आनंद की उपलब्धि के लिए नवीन संकल्प और सुजानकारी पुरुषार्थ करें।
हम सौभाग्यशाली है, जिन्हें विजेताओं के धर्म को प्राप्त किया है। हम आत्मविजयी बने। जीवन की खामियों को पहचान कर उन्हें हम कम करने का प्रयास करें। आज तनावग्रस्त परिस्थितिया व्यक्ति, परिवार, समाज और संगठन को तोड़ रही है। इन जटिल समस्याओं से निजात पाने के लिए घर संकल्प की जरूरत है क्रोध की भयंकर तपन ने मानव – मन को संतप्त बना रखा है। ऐसी स्थिति में प्रयोगात्मक साधना की अपेक्षा है।
साध्वी श्री जी ने परिषद को विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए का हर व्यक्ति वार्षिक संकल्प करें – जब भी क्रोध आए Cool-Cool की अनुप्रेक्षा करें। हम गुरु महाश्रमण जी का ऊर्जामय संदेश लेकर आए हैं। पालघर में नववर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन सबके लिए हितकारी हो। संघ की उन्नति के लिए हम निरंतर शक्ति का नियोजन करते रहे। गुरु दृष्टि की आराधना करते हुए कदम दर कदम आगे बढ़ते रहे।
प्रो. साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी के नमस्कार मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साध्वी श्री सुदर्शनप्रभा जी और साध्वी अतुलयशा जी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। नववर्ष के शुभागमन पर साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी द्वारा रचित प्रेरणा गीत का संगान साध्वी वृंदा ने किया। पालघर तेरापंथ सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किए। तेयुप अध्यक्ष कांदिवली राकेश जी सिंघवी और मलाड से तेयुप अध्यक्ष जयंती मादरेचा ने साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी के कांदिवली चातुर्मास को ऐतिहासिक और यादगार बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
साध्वी डॉ. राजुल प्रभा जी ने कहा नव वर्ष पर हमें नए निर्माण का संकल्प लेना है। अपनी सोच को मंगलमय बनाना है। उन हाथों को भी नमन करना है, जिन्होंने हमारा निर्माण किया है। आत्म ज्योति प्राप्त करने के लिए हम तत्पर रहे।
पालघर तेरापंथ सभा मंत्री दिनेश जी राठौड़ ने आभार जताया। साध्वी श्री डॉ. शौर्यप्रभा जी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
साध्वीश्री द्वारा वृहद मंगलपाठ का श्रवण कर संपूर्ण परिषद अभिभूत हो उठी। इस अवसर पर कांदिवली, मलाड, डोंबिवली, वसई, विरार, नालासोपारा, वापी, बोईसर, वानगांव, सफाले, केलवा,आदि क्षेत्रों के श्रावक श्राविकाओं सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर और कन्या मंडल का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button