सामाजिक/ धार्मिक

जन्म दिन पर जलाभिषेक,गौ सेवा व छात्रो को पुस्तक पेंसिल का वितरण

सूरत। विद्रोही आवाज के आधार स्तब्ध व टेक्स कंसल्टेंट नारायण शर्मा ने अपना जन्मदिन सोमवार तारीख 24 नवम्बर 25 को एक अनोखे अंदाज के रूप में मनाया उन्होंने इस विशेष दिन पर सबसे पहले भगवान महादेव पर जलाभिषेक करके उनका आशीर्वाद लिया व गो सेवा की,साथ ही इस बार बच्चे जो देश का भविष्य माने जाते हैं।उन्हीं छोटे छोटे बच्चो के साथ मिलकर बच्चो की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उससे ही संबंधित फोल्डर,पेन,पेंसिल,रबर,सोपनर,का किट दिया फिर चॉकलेट, व मिठाई व नास्ता करवाकर जन्मदिन मनाया।वेसे भी शर्मा समाज के प्रति,इनकम टैक्स व जीएसटी समन्धित समय समय पर अपडेट सूरत के कई हिन्दी व गुजरती पेपर के माध्यम से व्यापारियों को जानकारी देते रहते हैं। साथ ही गणपति विसर्जन के वक्त भी फ्रेंड ऑफ पुलिस के रुप मे भी लागातर सेवा देते रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button