गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“स्वाद यात्रा – राज्यो के संग” कुकिंग कॉम्पीटिशन का हुआ आयोजन

सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में मंगलवार को “स्वाद यात्रा राज्यों के संग” कुकिंग कम्पटीशन का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में दोपहर तीन बजे किया गया। महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा ने बताया कि आयोजन में भारत की अनेकता में एकता को ध्यान में रखते हुए पाँच राज्यो के खाने पर प्रतियोगिता रखी गई। सौ से अधिक प्रतियोगितों ने राजस्थान, पंजाब, बिहार, गुजरात एवं तमिलनाडु के खाने को बनाया एवं अलग तरीके से पेश किया। आयोजन में महिला शाखा की प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, दीपाली सिंघल, अनीता केडिया, लीना चौधरी, अनीता बघरिया सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रही



