सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
छ: सौ से अधिक सफ़ाई कामदारों को साड़ी एवं पेंट-शर्ट का वितरण

सूरत,गुजरात सरकार के उप मुख्यमंत्री हर्ष भाई संघवी के जन्मदिन के मजूरा विस्तार के सफ़ाई कामदारों को साड़ी एवं पेंट-शर्ट का वितरण वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में किया गया। कैलाश हाकिम ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री हर्ष भाई संघवी ने बाबा श्याम के दर्शन किए। उसके पश्चात उन्होंने मजूरा विस्तार के छ: सौ से अधिक सफ़ाई कामदारों को साड़ी एवं पेंट-शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के समस्त कार्यकारिणी एवं उपस्थित श्याम भक्तों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।




