
अहमदाबाद। पर्वत पाटीया ज्ञानशाला के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि 4 अक्टूबर 2025, शनिवार को कोबा, अहमदाबाद में परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मेलन एवं दीक्षांत समारोह में जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा—ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा पर्वत पाटीया ज्ञानशाला को वर्ष 2024-25 की अखिल भारतीय स्तर पर “उत्तम ज्ञानशाला” के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा पर्वत पाटीया की ओर से सभा मंत्री एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप जी गंग, ज्ञानशाला संयोजक रवि जी मालू, तथा प्रशिक्षिकाएं सुमित्रा जी श्यामसुखा, सुशीला जी सुराणा और रचना जी नौलखा उपस्थित रहीं। विशेष रूप से रचना जी नौलखा को इस वर्ष गुरुदेव के सानिध्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने का सौभाग्य भी मिला।
इस उपलब्धि पर संपूर्ण पर्वत पाटीया जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है। सभा परिवार एवं समाजजनों ने इस गौरवशाली सम्मान के लिए ज्ञानशाला परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


