Uncategorized

मारवाड़ी युवा मंच सूरत द्वारा विशाल वॉकथॉन 2025 का सफल आयोजन

सूरत। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 5 अक्टूबर को देशभर के 850 शहरों में एक साथ वॉकथॉन 2025 का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच सूरत द्वारा भी रविवार सुबह 6 बजे इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर (IFSC) से प्रारंभ होकर कैनल रोड होते हुए पुनः IFSC तक भव्य वॉकथॉन का आयोजन किया गया।

मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और एकता का संदेश देने हेतु आयोजित किया गया। सूरत की मंच की पाँच शाखाओं — जागृति, मुस्कान, उदय, अल्तान और पर्वत पटिया — के संयुक्त तत्वावधान में तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस वॉकथॉन को विशाल स्वरूप मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री संजय सुराणा थे, जबकि अतिथि विशेष के रूप में भाजपा सूरत महामंत्री किशोर बिंदल, कॉरपोरेटर रश्मि साबू, विश्वनाथ पचेGरिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मंच के सचिव अमित केडिया ने बताया कि सुबह 5:30 बजे से ही प्रतिभागियों का आगमन प्रारंभ हो गया था और लगभग 500 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच की ओर से रणजीत चौधरी, प्रकाश बिंदल, अजय अग्रवाल, राहुल बजाज, पंकज जालान, प्रभात जालान, अभिषेक, रजनीश खेतान, निर्मल अग्रवाल, सुशांत बजाज, राजेश डालमिया, सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम में फूड स्पॉन्सर दीपक बेड़िया, जूस स्पॉन्सर बी. जैन, तथा वाटर स्पॉन्सर रितेश बुढ़िया रहे। सातवा हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टरों की टीम एवं एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में इंटरनेशनल योगा टीचर करुणा सैन ने सभी प्रतिभागियों को ऊर्जा से भर देने वाला जुंबा डांस कराया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं होस्टिंग राजू सुराणा ने उत्साहपूर्ण अंदाज़ में किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और एकजुटता का संदेश देते हुए पूरे उत्साह के साथ वॉकथॉन पूरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button