श्याम प्रचार मंडल द्वारा 300 गरीबों को भोजन करवाया गया

3सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल के तत्वावधान में रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को इवान अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गिरजाशंकर महादेव मंदिर, GIDC पांडेसरा में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल की ओर से लगभग 300 गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल के सचिव राकेश अग्रवाल (बजावा वाला) सहित हेमन्त गर्ग, राजेश जैन, राकेश सिंफोनी, गोपाल शाह, कपिल गर्ग, अरुण अग्रवाल, राकेश गुप्ता, मुकेश गोयनका और राकेश (जापान मार्केट) सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
मंडल द्वारा प्रत्येक माह अमावस्या, पूर्णिमा तथा समाज के सदस्यों के जन्मदिन, सालगिरह या पितरों की पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर गरीबों को भोजन करवाने की परंपरा निभाई जाती है।
आज के आयोजन के यजमान श्री बजरंग जी अग्रवाल (सेंटोसा) रहे। मंडल की इस सेवा भावना की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।

