
सूरत। रिंग रोड स्थित सोमेश्वरा टेक्सटाईल मार्केट के एक व्यापारी को नाशिक के दो व्यापारियों ने प्रतिष्ठित कारोबारी होने का विश्वास दिलाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस संबंध में फरियादी व्यापारी ने सलाबतपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एन.के. फैशन फर्म के प्रोपराइटर घनश्यामभाई जीवनराम सैनी (उम्र 40 वर्ष), निवासी मकान नंबर-140, कृष्णा पार्क सोसायटी, गोडादरा, सूरत, मूल वतन-ग्राम आलनीयावास, तहसील रीयाबड़ी, जिला नागौर (राजस्थान), ने महाराष्ट्र के नाशिक निवासी रामशुख दानाराम मुंडेल और उसके भागीदार राजेश शिवनाथ लिंगायत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने खुद को प्रतिष्ठित व्यापारी बताते हुए फरियादी को व्यापार के लिए राजी किया। उन्होंने नाशिक के ओझर क्षेत्र में “लाजरी होलसेल टेक्सटाइल” नाम से दुकान होने और समय पर भुगतान करने का भरोसा दिलाया। इस झांसे में आकर फरियादी ने 22 जून 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न बिलों और चलणों के माध्यम से 13,58,702 रुपये की साड़ियों का माल आरोपियों को सप्लाई किया।
प्रारंभिक दौर में आरोपियों ने कुछ भुगतान कर विश्वास कायम किया, लेकिन बाद में केवल 74,557 रुपये का ही भुगतान किया और शेष 12,84,145 रुपये की बकाया राशि नहीं चुकाई। फरियादी ने बताया कि लगातार मांगने पर भी आरोपी टालमटोल करते रहे और जब वह नाशिक पहुंचे तो दुकान बंद मिली तथा आरोपियों से संपर्क भी टूट चुका था। इसके बाद आरोपियों ने दुकान बंद कर फरारी पकड़ ली।
फरियादी के अनुसार, आरोपियों ने पहले आंशिक भुगतान कर विश्वास अर्जित किया और बाद में धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़प ली।
सलाबतपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच ए.एस.आई. रविकुमार खीमजीभाई मोरडिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




