श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा 16वां विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूरत। सूरत शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा “नर सेवा ही नारायण सेवा” के उद्देश्य से 16वां विशाल रक्तदान शिविर, निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, हेल्थ चेकअप शिविर एवं फ्री सुजोक ट्रीटमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 14 सितम्बर 2025 को श्री श्याम मंदिर, वीआईपी रोड, वेसु पर आयोजित होगा।
मंडल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल (पिपरालीवाले) ने बताया कि शिविर में सूरत की पाँच ब्लड बैंकों की टीम को आमंत्रित किया गया है। शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों के सहयोग से अधिक से अधिक रक्तदान हो सके, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
मंडल के सचिव विनोद गुप्ता ने जानकारी दी कि नेत्र जांच स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर द्वारा, हेल्थ चेकअप किरण हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया जाएगा तथा साथ ही फ्री सुजोक ट्रीटमेंट कैंप भी आयोजित रहेगा।
मुख्य संयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। इसके अलावा, सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप सम्मानित भी किया जाएगा।




