प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेएस द्वारा बहुआयामी कैम्प का आयोजन

सूरत। बुधवार 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भगवान महावीर यूनिवर्सिटी प्रांगण में भारतीय जैन संघटना (BJS) द्वारा एक अभूतपूर्व बहुआयामी कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चौरासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संदीपभाई देसाई का विशेष सहयोग रहा।
सेवा सेतु कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिलक्षी सरकारी योजनाओं व उनसे संबंधित कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही किरण हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह, ईसीजी, बीपी जांच एवं डॉक्टर परामर्श की सुविधा दी गई। के.पी. संघवी आई इंस्टिट्यूट के सहयोग से पूर्ण नेत्र जांच शिविर तथा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विधायक संदीपभाई देसाई, पद्मश्री मथुरभाई सवानी, जल समिति चेयरमैन हिमांशु रावल,शिक्षण समिति सदस्य अनुराग कोठारी,के.पी.आई. इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ.महेंद्र चौहान,नगरसेविका श्रीमती रश्मि साबू,सेरोस शिपिंग लिमिटेड के डिरेक्टर महेंद्र गंग,नेहा फाउंडेशन अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप सिंघी,विक्रम सिंह शेखावत सहित अनेक विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन भाषण में विधायक संदीपभाई देसाई ने बीजेएस के सेवा कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन में बीजेएस के निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष दीपक नाहर, स्मार्ट गर्ल की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. हर्षिता जैन, निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जैन, सूरत अध्यक्ष अजय अजमेरा, महामंत्री हस्तीमल बांठिया, मंत्री आजाद संचेती, कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे समय सक्रिय रहे। उनकी निष्ठा और समर्पण से यह बहुआयामी कैम्प सार्थक और सफल सिद्ध हुआ।




