महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना हो : राजेश भारुका

अश्विन शुक्ल प्रतिपदा, 22 सितंबर को विश्वभर में महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। महाराजा अग्रसेन ने न केवल अग्रवाल समाज बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के कल्याण के लिए आदर्श शासन और सेवा की परंपरा स्थापित की थी।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका ने इस अवसर पर भारत सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को देश के विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके। दूसरी, राष्ट्रीय स्तर पर महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए जिससे समाजहित और जनकल्याण के कार्यों को संगठित रूप से बढ़ावा मिले। तीसरी, महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि अधिकाधिक लोग उनके जीवन दर्शन से जुड़ सकें।
राजेश भारुका ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्राचीन काल से ही देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ रहा है और सेवा व परोपकार में सदैव अग्रणी रहा है। यदि इन प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है तो न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र को लाभ होगा और युवा पीढ़ी को आदर्श शासन व्यवस्था तथा राष्ट्रधर्म के मूल्य समझने का अवसर मिलेगा।




