चावो वीरों दादीजी के 18वें वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु : मंगलपाठ और भजन संध्या का आयोजन

सूरत।श्री चावो वीरों सेवा समिति के 18वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हाल में मंगलपाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दादीजी के दरबार में दर्शन कर भक्ति का आनंद लिया।
समिति अध्यक्ष श्याम खेतान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3.30 बजे मुख्य यजमान अनिल रूंगटा (रूंगटा बिल्डर) द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात काशी की मंगलपाठ वाचिका ऋतु वशिष्ठ ने दादीजी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ का वाचन किया।

भजन संध्या में “चावो-सूरज एक हो गये… सारे जग में अमर हो गये…”, “माता बोली मत घबरावो…” एवं “चावो लियो अवतार…” जैसे भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नाच-गाकर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान दादीजी का अलौकिक श्रृंगारित दरबार सजाया गया, छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
समिति सचिव सीए अनिल रूंगटा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में दादी भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। समिति के बसंत खेतान ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरएसएस के प्रचारक गोपालजी, लघु उद्योग भारती बिहार प्रांत अध्यक्ष भीमसर्याजी, सूरत जिलाधीश सौरभ पारधी एवं पुलिस आयुक्त अनूपम गहलोत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।




