“श्रृंगार उत्सव” एग्ज़िबिशन का भव्य शुभारंभ
महिलाओं के हुनर के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय “श्रृंगार उत्सव” एग्ज़िबिशन का भव्य शुभारंभ मंगलवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल एवं द्वारका हॉल में किया गया।
महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संध्या सिंह गहलोत धर्मपत्नी अनुपम सिंह गहलोत पुलिस कमिश्नर सूरत ने दीप प्रज्वलित कर भव्य आयोजन का उद्घाटन किया।
प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, इस एग्जीबिशन में कागज़ के थैलों को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एग्ज़िबिशन में फैशन, हैंडमेड राखियां, घरेलू सजावट, ज्वेलरी, बुटीक परिधान, हेल्थ एवं वेलनेस प्रोडक्ट्स के स्टॉल्स लगे हैं। एग्जीबिशन में डिसएबल बच्चों द्वारा खुद के द्वारा बनाए गए पेपर बैगस का प्रदर्शन किया।
एग्जीबिशन में हर घंटे लकी ड्रा खोला जा रहा है। आयोजन में महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, सीमा कोकडा, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, सत्यभामा अग्रवाल , अनिता केडिया, सुषमा दारूका, शकुन अग्रवाल, सरोज अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रही।