जलवंत टाउनशिप स्थित सालासर हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों का तांता, 20 हजार श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

सूरत। श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा मंगलवार को 20वें श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जलवंत टाउनशिप स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। सुबह मंदिर परिसर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक भाग लिया।
बैलगाड़ियों पर सजी सुंदर झांकियां, बैंड-नासिक ढोल की गूंज और श्रद्धालुओं की जयघोषों के बीच शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही। समिति के मीडिया प्रभारी मंगल वैष्णव ने बताया कि मंदिर में 501 निशान चढ़ाए गए, वहीं 3000 से अधिक भक्तों ने बालाजी को सवामणी का भोग लगाया।
शोभायात्रा में अयोध्या के रामलला, विष्णु भगवान के सभी प्रमुख अवतारों तथा बजरंग बली की भव्य झांकियों के साथ लगभग दो हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के लगभग 200 कार्यकर्ताओं—महिला, पुरुष एवं युवाओं—ने दिनभर सेवा में योगदान दिया।
शाम को 7.15 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही और पूरे वातावरण में भक्ति व उत्साह का संचार दिखाई दिया।