
सूरत। कुंभारिया गांव विकास लॉजिस्टिक पार्क मार्केट के सामने स्थित हर्ष ट्रांसपोर्ट प्रा.लि. में कार्यरत मैनेजर और टीम लीडर ने कैश ऑन डिलीवरी की राशि और डिलीवरी के दो टीवी मिलाकर कुल 8.97 लाख रुपये की गबन कर फरार हो गए थे। इस मामले में सारोली पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्ष ट्रांसपोर्ट कंपनी विभिन्न राज्यों में व्यापारियों के पार्सल डिलीवर करती है। इस कंपनी के मैनेजर शिवासिंह और टीम लीडर दीपक सिंह ने दिनांक 3/12/2024 से 28/2/2025 के बीच कैश ऑन डिलीवरी की राशि और 55 व 65 इंच के दो टीवी डिलीवर नहीं किए और कुल 8,97,464 रुपये की रकम गबन कर फरार हो गए।
इस संबंध में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल बीरथरिया ने दिनांक 3/6/2025 को सारोली पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(4) व 54 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर एएसआई मितलबेन पंकजकुमार ने गांव-बड़ागांव, थाना-गोपिगंज, तहसील-ज्ञानपुर, जिला-संत रविदास नगर (भदोही), उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी दीपक शिवनारायण सिंह (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।




