
सूरत। रिंगरोड स्थित इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर में विहीत पॉलिसेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से यार्न का माल खरीदकर 56.59 लाख रुपये की राशि अदा किए बिना फरार हुए हरियाणा पानीपत के व्यापारी को अठवा पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलथाण-भिमराड़ रोड स्थित शिव रेसिडेंसी में रहने वाले मनीषकुमार गुलजारीलाल मित्तल विहीत पॉलिसेब प्रा. लि. कंपनी में अकाउंट मैनेजर होने के साथ-साथ अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में यार्न बिक्री का संचालन करते हैं। हरियाणा पानीपत के गंगापुर रोड पर एम.जी. इम्पेक्स नामक फर्म के व्यापारी अक्षय राजकुमार गाबा ने पहले कुछ लेन-देन समय पर भुगतान कर विश्वास प्राप्त किया।
इसके बाद 5 फरवरी 2024 से 18 अप्रैल 2024 के बीच आरोपी ने कुल 78,67,029 रुपये मूल्य का यार्न खरीदा, जिसमें से केवल 22,07,152 रुपये का भुगतान किया और शेष 56,59,877 रुपये की राशि चुकाए बिना माल उठाकर फरार हो गया। इस धोखाधड़ी को लेकर मनीष मित्तल ने 17 जुलाई 2025 को अठवा थाने में अक्षय गाबा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(5) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर अठवा पुलिस ने तकनीकी सर्वेिलांस के जरिए आरोपी अक्षय गाबा (उम्र 33, निवासी बंगला नं. 541, सेक्टर-11, हुडा एनएल मॉल के सामने, पानीपत, हरियाणा) को महाराष्ट्र से धर दबोचा और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।




