तेजस्विता तत्परता और तन्मयता का करें विकास — मुनि श्री आलोक कुमारजी
किस्मत के भरोसे न बैठकर युवा करें पुरुषार्थ-मुनि श्री अनंत कुमार जी

तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा दक्षिण गुजरात स्तरीय यूथ कांक्लेव का हुआ आयोजन
सूरतआचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (ATDC) के विविध प्रकल्पों का हुआ शुभारंभ
सूरत।युवा मनीषी युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री आलोक कुमार जी एवं मुनि श्री अनंत कुमार जी के सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा साउथ गुजरात यूथ कांक्लेव का आयोजन तेरापंथ भवन उधना में किया गया,जिसमें सूरत,उधना, पर्वत पाटिया,चलथान,बारडोली सहित दक्षिण गुजरात की अनेक युवक परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा (चेन्नई), उपाध्यक्ष पवन मांडोत (बेंगलुरु) उपाध्यक्ष जयेश मेहता (बारडोली), संगठन मंत्री अमित सेठिया (सूरत) आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में सूरत जिला विकास अधिकारी सुश्री शिवानी गोयल, (आईएएस) एवं झोरको स्टार्टअप सूरत के आनंद नाहर एवं प्रसिद्ध उद्योगपति संजय जालान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित युवा डेलिगेट्स को संबोधित करते हुए मुनि श्री आलोक कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा — किसी भी देश या समाज के विकास में उसकी युवा शक्ति की मुख्य भूमिका होती है। वर्तमान युग बजट और गैजेट का युग है। इस युग में आगे बढ़ने के लिए तीन बातें जरूरी है : तेजस्विता,तत्परता एवं तन्मयता। आज प्रत्येक व्यक्ति की लालसा बढ़ चुकी है। असंयम बढ़ता जा रहा है। जीवन में संयम की आज बहुत बड़ी आवश्यकता है। करण, उपकरण एवं अनुकरण इन तीनों बातों में संयम जरूरी है।
मुनि श्री अनंत कुमार जी ने कहा -प्रत्येक व्यक्ति जीवन में सफलता चाहता है। जीवन के उत्कर्ष में प्रारब्ध ऊउकी भी भूमिका होती है लेकिन केवल प्रारब्ध के भरोसे बैठने से काम नहीं चलेगा। युवक पुरुषार्थ करें यह आवश्यक है। सफलता के लिए तीन बातें जरूरी होती है इन्वेस्टमेंट, इंवॉल्वमेंट और इंप्रूवमेंट। समाज हो या धर्मसंघ सर्वत्र यह तीनों तत्व जरूरी है। मुनि श्री हीमकुमारजी एवं विपुल कुमारजी ने उपयोगी मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि सुश्री शिवानी गोयल,उद्योगपति संजय जालान एवं आनंद नाहर ने अपने विचार व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने युवा साथियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तेरापंथ युवक परिषद उधना के कार्यों की उन्होंने सराहना की। उपाध्यक्ष पवन मांडोत एवं जयेश मेहता ने भी महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किया। तेयुप उधना अध्यक्ष श्री गौतम आंचलिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के डेंटल विभाग,पैथोलॉजी लैब एवं सोलर पैनल का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया यह कार्यक्रम जैन संस्कार विधि के द्वारा जैन वरिष्ठ जैन संस्कारक अर्जुन मेड़तवाल, नेमीचंद कावड़िया एवं जसवंत डांगी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अर्पित नाहर एवं सह मंत्री अनिल सिंघवी ने किया।
*