Uncategorized

विनोद परमार बने राजस्थान क्षत्रिय घाँची समाज – सूरत के नए अध्यक्ष

सूरत, 22 जून।

राजस्थान क्षत्रिय घाँची समाज – सूरत की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पुना गांव स्थित समाज भवन (अर्चना स्कूल के पास) में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के नए नेतृत्व की घोषणा की गई। इस बैठक में वर्तमान अध्यक्ष भरत पंवार ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत विनोद उदयराजजी परमार (बाली) के नाम का प्रस्ताव नए अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया।

इस प्रस्ताव को ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी सोलंकी सहित उपस्थित समाजजनों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया, जिसके फलस्वरूप विनोद परमार को राजस्थान क्षत्रिय घाँची समाज – सूरत का नया अध्यक्ष घोषित किया गया।

संगठन के अन्य पदाधिकारियों के रूप में कानाराम पेमारामजी परिहार (चिरपटिया) को उपाध्यक्ष तथा धनराज उमारामजी राठौड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों द्वारा पुष्पमालाएं पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं तालियों की गूंज के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विनोद परमार ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी का क्षण है। समाज के विश्वास को बनाए रखते हुए मैं निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करूँगा और समाज को संगठित व सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।”

बैठक में समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने नए नेतृत्व को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button