श्री खेडापति बालाजी मंडल का 29वां वार्षिकोत्सव भव्य भजन संध्या के साथ सम्पन्न
श्रृंगारित बालाजी दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सूरत। श्री खेडापति बालाजी मंडल द्वारा मंडल का 29वां वार्षिकोत्सव न्यू सिटीलाइट स्थित देवसर माता बैंक्वेट हॉल में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रृंगारित बालाजी दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलन से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंडल के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीपति ग्रुप के संजय जी सरावगी, अनिल जी पंसारी उपस्थित रहे। वहीं, श्रृंगार यजमान के रूप में पिंकी हेमंत जी जैन ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मंडल के सदस्यगण और गणमान्यजन मौजूद रहे।
भजन संध्या में ख्यातनाम भजन गायक अजीत दाधीच ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…” जैसे एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति रस से सराबोर माहौल रहा और बालाजी भक्ति में श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
मंडल द्वारा आयोजित यह आयोजन समाज को एकजुट करने और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने का एक सराहनीय प्रयास रहा।