Uncategorized

पत्रकार कॉलोनी सेक्टर-25 के पार्क पर हो रहे अवैध निर्माण पर न्यायालय से स्टे आदेश

भूमाफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई व कब्जे के खिलाफ समिति की बड़ी सफलता

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित पत्रकार कॉलोनी विकास समिति, सेक्टर-25 जी-3 ने क्षेत्र के पार्क भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण कार्य के खिलाफ न्यायिक स्तर पर बड़ी जीत हासिल की है। समिति ने माननीय न्यायालय से यथास्थिति बनाए रखने का स्थगन (स्टे) आदेश प्राप्त कर निर्माण रुकवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 31 मई शनिवार को कुछ भूमाफियाओं ने आवासन मण्डल की अवाप्तसुदा व कब्जासुदा पार्क भूमि (खसरा नम्बर 865/751 व 866/751) पर पुलिस सहायता के साथ निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान पार्क में लगे पीपल, बेलपत्र सहित कई पवित्र पेड़-पौधों को बेरहमी से उजाड़ दिया गया। यह कार्य न्यायालय के आदेश की आड़ में किया गया, परंतु पेड़ों की कटाई का कोई औचित्य नहीं था।

इस घटनाक्रम के विरोध में पत्रकार कॉलोनी विकास समिति द्वारा हाउसिंग बोर्ड थाने में लिखित शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक कार्रवाई की दिशा स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं कब्जाधारियों ने पिछले छह दिनों से पुलिस संरक्षण में निर्माण कार्य को तेज गति से अंजाम दिया।

पार्क भूमि को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। कुछ लोगों ने इसे खसरा नम्बर 114 बताकर फर्जी प्लॉट दस्तावेज तैयार किए हैं, जबकि आवासन मण्डल इसे अपने आधिपत्य की सार्वजनिक पार्क भूमि बता चुका है और फर्जी कागजधारियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दायर कर चुका है।

आवासन मण्डल की निष्क्रियता और ढीले रवैये के चलते स्थानीय नागरिकों ने ‘पत्रकार कॉलोनी विकास समिति’ का गठन कर अदालत में पक्षकार बन कार्रवाई की। समिति के प्रयासों से ही न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर पार्क पर चल रहा अवैध निर्माण रुकवाया गया है।

यह निर्णय कॉलोनीवासियों के संघर्ष की बड़ी जीत मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस दिशा में प्रशासन से भी सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि सार्वजनिक पार्कों की हरियाली और मूल संरचना सुरक्षित रह सके।पत्रकार समिति की तरफ से वकील अमित माहेश्वरी व रमेश सागर ने पैरवी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button