श्री बांके बिहारी सेवा ट्रस्ट (आगरा मंडल) के रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत, 22 जून।
श्री बांके बिहारी सेवा ट्रस्ट (आगरा मंडल) द्वारा रविवार को चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यू सिटीलाई, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संपन्न हुआ।
ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य गुड्डू भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को ट्रस्ट की ओर से उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन में सूरत रक्तदान केंद्र का विशेष सहयोग रहा। शिविर में युवाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा की भावना को साकार किया।
श्री बांके बिहारी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सेवा गतिविधियाँ जारी रखने का संकल्प लिया।