businessक्राइमगुजरातसूरत सिटी

न्यू टेक्सटाइल मार्केट(NTM) के व्यापारी के साथ 28.57 लाख की ठगी, 9 व्यापारियों व दलाल पर केस दर्ज

सूरत। रिंगरोड स्थित न्यू टेक्सटाइल मार्केट की शिवा क्रिएशन फर्म के व्यापारी के साथ 28.57 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। दिल्लीगेट क्षेत्र के कपड़ा दलाल के जरिए तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और चेन्नई के 9 व्यापारियों ने उक्त व्यापारी से ड्रेस मटेरियल व शूटिंग कपड़े का माल खरीदा, लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं कर फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क तोड़ कर धोखाधड़ी की।

सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाल भाठा ग्रीन सिटी निवासी बंटीभाई श्रीचंद हसमतराय खत्री रिंग रोड स्थित न्यू टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 719 पर शिवा क्रिएशन नाम से ड्रेस मटेरियल और शूटिंग कपड़ों का व्यापार करते हैं। दिल्लीगेट बेल्जियम टॉवर की ऑफिस नंबर 30 स्थित सरवणा टेक्सटाइल एजेंसी के कपड़ा दलाल सरवणन घडीचेट्टी के माध्यम से जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच तेलंगाना के नालगोंडा स्थित अर्चिथा ट्रेड्स साड़ीज़ एंड रेडीमेड्स फर्म के व्यापारी नंथकुमार सी., आंध्रप्रदेश की बालाजी मेन्स वियर फर्म के व्यापारी मारगंडन धनपाल, तमिलनाडु चेन्नई की महादेव गारमेंट्स की व्यापारी शामीनी प्रिया वी., आंध्रप्रदेश चित्तूर की साईं कृष्णा ट्रेडर्स के व्यापारी एम. मारगंडन, तमिलनाडु धर्मपुरी की श्री बालाजी साड़ीज़ एंड रेडीमेड्स के व्यापारी चेलाचेट्टी वेलु, चेन्नई की श्री भरनी टेक्स के व्यापारी मुरुगनंथन पी.टी., आंध्रप्रदेश विजयवाड़ा की श्री लक्ष्मी गारमेंट्स की व्यापारी वनजा वसु और तमिलनाडु चेन्नई की श्री वेंकटेश्वर टेक्सटाइल्स की व्यापारी धनप्रभा – इन सभी ने कुल 28,57,132 रुपये का ड्रेस मटेरियल व शूटिंग कपड़े का माल खरीदा था।

लेकिन नियत समय पर न तो भुगतान किया और न ही माल वापसी की। व्यापारी को बार-बार टालते रहे और बाद में फोन उठाना बंद कर संपर्क पूरी तरह से तोड़ दिया। इस पर बंटीभाई खत्री ने दलाल सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5), 318(4) व 54 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पीएसआई पी.के. मेर कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button