पर्वत पाटिया महिला मंडल — “एक कदम स्वावलंबन की ओर” कार्यशाला का सफल समापन

सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार पर्वत पाटिया तेरापंथ महिला मंडल एवं सिद्धार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “एक कदम स्वावलंबन की ओर” कार्यशाला का समापन समारोह एन. डी. कोठारी स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई, जिसके पश्चात मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत के साथ मंगलाचरण किया। स्वागत भाषण महिला मंडल की अध्यक्षा रंजना कोठारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तारा बैद, अंजु बोथरा, लीला चौपड़ा एवं सुमित्रा श्यामसुखा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
15 दिवसीय इस कार्यशाला के अंतर्गत दो कोर्स आयोजित किए गए — मेहंदी कोर्स, जिसे प्रेरणा बहन द्वारा सिखाया गया, जिसमें लगभग 20 बहनों ने भाग लिया तथा पार्लर कोर्स, जिसे राधिका बहन द्वारा संचालित किया गया, जिसमें लगभग 10 बहनें सहभागी रहीं। दोनों कोर्स के प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भेंट किए गए, वहीं प्रशिक्षिका प्रेरणा एवं राधिका का विशेष सम्मान भी महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया। एन. डी. कोठारी स्कूल की प्रशिक्षक टीम एवं कन्या मंडल से सुश्री रितिका द्वारा मनोरंजक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यशाला की सफलता पर सभी बहनों ने अपने विचार साझा किए एवं आभार प्रकट किया। समापन अवसर पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। आभार ज्ञापन मंडल की सहमंत्री श्रीमती तारा बैद ने प्रस्तुत किया।
कार्यशाला पूरे उत्साह, सहभागिता एवं स्वावलंबन की प्रेरणा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।