
सूरत। परवत पाटिया के निकट स्थित अवध ऋतुराज टेक्सटाइल मार्केट में अवैध रूप से लगाए गए टीन शेड को हटाने के लिए सूरत महानगरपालिका के लिंबायत जोन कार्यालय द्वारा नोटिस जारी की गई है। निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो मनपा द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए शेड को हटाया जाएगा।
गत शुक्रवार को मार्केट में भीषण आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और मार्केट की सातवीं मंजिल पर स्थित 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जांच में सामने आया कि टेरेस पर अवैध रूप से टीन के शेड लगाए गए थे, जो आग की लपटों को फैलाने में सहायक सिद्ध हुए। इस घटना के बाद लिंबायत जोन की टीम ने शनिवार को मार्केट प्रबंधन को नोटिस थमाई और अवैध शेड तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, आग की घटना में सातवीं मंजिल पर स्थित दुकानों सहित संरचना को नुकसान पहुंचा है। इसके मद्देनज़र मनपा द्वारा मार्केट प्रबंधन से स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन अब तक यह रिपोर्ट निगम को प्राप्त नहीं हुई है।
मनपा अधिकारियों का कहना है कि यदि तय समयसीमा में रिपोर्ट नहीं दी गई और अवैध शेड नहीं हटाए गए, तो निगम नियमानुसार स्वत: कार्रवाई करेगी।