राजस्थानसामाजिक/ धार्मिक

श्री माजीसा धाम पैदल संघ के पोस्टर का हुआ विमोचन

02 जून को निकलेगा पहला पैदल संघ,युवा टीम करेगी संघ की अगुवाई

बाड़मेर। श्री माजीसा धाम बाड़मेर के तत्वावधान एवं श्री माजीसा धाम युवा मण्डल, श्री माजीसा धाम महिला मण्डल, श्री माजीसा धाम बालिका मण्डल द्वारा 02 जून सप्तमी को स्थानीय चोहटन रोड़ स्थित माजीसा मन्दिर से महावीर सर्कल स्थित श्री माजीसा धाम पैदल संघ प्रातः 07.00 बजे रवाना होगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन श्री माजीसा धाम के अध्यक्ष सरूपचन्द रणधा एवं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश प्रभारी सोशल मिडिया प्रवीण बोथरा के आतिथ्य में रविवार को माजीसा धाम प्रांगण में किया गया। श्री माजीसा धाम के कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया कि 04 मई को सम्पन्न हुई प्रतिष्ठा के बाद अब विभिन्न संस्थानों की ओर से पैदल संघ का आयोजन किया जा रहा है। इन मण्डलों द्वारा प्रतिष्ठा तिथि सप्तमी होने के चलते प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष के सप्तमी को पैदल संघ निकालने का निर्णय लिया है। पैदल संघ में ध्वजा, ढोल, डीजे के साथ मां के भक्त शहर के मुख्य मार्गो से होकर माजीसा धाम पहुंचेगे जहां माजीसा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा। पैदल संघ में चलने वाले भक्तो को टोकन दिए जाएंगे, जिसका समापन के बाद इसके चयन प्रक्रिया के दौरान 05 भक्तों को लक्की ड्राॅ द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरूपचन्द रणधा ने कहा कि मां के भक्तों का ये फैसला निःसंदेह स्वागत योग्य है। मां से प्रार्थना है कि वो इसे सफल बनाएं। इसी कडी में प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी प्रवीण बोथरा ने कहा कि हमारे धर्म और आस्था के प्रति युवाओं का रूझान स्वागत योग्य है। ऐसे आयोजनों से हमारें बीच पहचान एवं भक्ति का संगम होगा। श्री माजीसा धाम बाड़मेर की ख्याति देशभर में हो ऐसे आयोजन इसमें सहायक साबित होंगे।
प्रेषक-कपिल मालू

Kapil Maloo

Barmer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button