आरआरटीएम के व्यापारियों से विश्वासघात कर 8.12 लाख की ठगी
अहमदाबाद के व्यापारी व दलाल पर सारोली थाने में मामला दर्ज

सूरत। अहमदाबाद के व्यापारी और कपड़ा दलाल द्वारा आरआरटीएम मार्केट के दो व्यापारियों से विश्वासघात कर 8.12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सारोली पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत माल उठाया और भुगतान किए बिना दुकान व कार्यालय बंद कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरियादी पंकज छोटूलाल पारीक (उम्र 31), निवासी श्याम सृष्टि सोसायटी, गोडादरा, की ‘ट्रेंड हाउस’ नाम से आरआरटीएम मार्केट, सारोली में कपड़े की फर्म है। अहमदाबाद के दलाल हितेशभाई गंगवानी ने अपनी ‘हीर टेक्सटाइल्स एजेंसी’ के माध्यम से पंचकुवा दरवाजा स्थित ‘मा आशापुरा ट्रेडर्स’ के प्रोपराइटर व्यापारी महेशकुमार टीकचंद गंगवानी से पंकज पारीक तथा व्यापारी अक्षय राठी का संपर्क करवाया।
29 जुलाई 2024 से 16 सितंबर 2024 के बीच दलाल ने पंकज पारीक से 5,63,120 रुपये तथा अक्षय राठी की ‘हेवेन’ फर्म से 2,49,229 रुपये मूल्य का डाइड कपड़ा मंगवाया। माल उधार लेने के बाद आरोपियों ने भुगतान नहीं किया और दुकान व ऑफिस बंद कर फरार हो गए। इस प्रकार दोनों व्यापारियों के साथ कुल 8,12,349 रुपये की ठगी कर विश्वासघात किया गया।
फरियाद के आधार पर सारोली पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 316(5), 54 के तहत मामला दर्ज कर जांच पीएसआई एस.बी. नकुम को सौंपी है।
सूरत के अन्य व्यापारियों से भी की ठगी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दलाल ने सूरत के कई अन्य व्यापारियों से भी करोड़ों की ठगी की है। अहमदाबाद में डमी व्यापारियों के नाम पर फर्जी फर्में खड़ी कर वे कपड़ा मंगवाते हैं और सुनियोजित तरीके से भुगतान किए बिना फरार हो जाते हैं। आने वाले दिनों में ऐसे और दलालों व डमी व्यापारियों का खुलासा होने की संभावना है, जिन्होंने सूरत के व्यापारियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है।
कपड़ा दलाल हितेश गंगवानी