शिवशक्ति मार्केट अग्निकांड पर व्यापारी प्रतिनिधि चंपालाल बोथरा ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, शीघ्र राहत की मांग

सूरत के शिवशक्ति मार्केट में दो माह पूर्व घटित भीषण अग्निकांड की त्रासदी से अब भी सैकड़ों व्यापारी उबर नहीं पाए हैं। दुकानें, गोदाम और शोरूम पूरी तरह खाक हो जाने के कारण व्यापारियों का व्यवसाय ठप हो गया है और उनका जीवनयापन गहरे संकट में है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन चंपालाल बोथरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रभावित व्यापारियों को शीघ्र राहत एवं पुनर्वास की मांग की है।
पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि घटना को 70 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक न तो बीमा कंपनियों की रिपोर्ट सामने आई है, न ही कोई ठोस सरकारी सहायता प्राप्त हुई है। पुनर्वास की प्रक्रिया भी बेहद धीमी है और व्यापारी आज भी आर्थिक तंगी में जीने को विवश हैं। बोथरा ने आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री इस विषय पर मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि पीड़ित व्यापारियों को आर्थिक संबल और पुनः व्यापार शुरू करने का अवसर मिल सके।
बोथरा ने पत्र के माध्यम से शिवशक्ति मार्केट के पुनर्निर्माण के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने, बीमा रिपोर्ट शीघ्र जारी करवाने, घटना की निष्पक्ष जांच करवाने और मार्केट की संरचनात्मक स्थिति की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत कराने का भी अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री को भेजे गए इस पत्र की प्रतिलिपि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और CAIT के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल को भी प्रेषित की गई है। व्यापारी वर्ग को अब केंद्र एवं राज्य सरकार से शीघ्र सकारात्मक कदम की उम्मीद है।