
उत्राण पुलिस ने पूर्व पति को किया गिरफ्तार
उत्राण स्थित नम्रता नर्सिंग होम एवं आईवीएफ सेंटर गायनेक डॉ. नम्रता विरडीया पार्टनर डॉ. प्रकाश भट्ट के साथ पार्टनरशिप में चलती है। चूँकि वह अस्पताल में व्यस्त रहती होने के चलते प्रशासन संभालने वाले पति ने पत्नी और साझेदार की जानकारी के बिना फर्जी हस्ताक्षर कर विभिन्न बैंकों से 14.33 करोड़ का लोन लेकर पैसों निजी काम में इस्तेमाल कर लिया। ऐसे में पति से तलाक के बाद दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उत्राण पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उत्राण पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सिल्वर पैलेस के पास साई हाइट्स में रहने वाले डॉ. नम्रताबेन विरदिया उतरन डॉ. प्रकाश भट्ट के साथ साझेदारी में आदित्य कॉम्प्लेक्स में नम्रता नर्सिंग होम और नम्रता आईवीएफ सेंटर चलता है। डॉक्टरी पेशे में व्यस्त होने के कारण पति तुषार भारंबे अस्पताल
LIG
का सारा प्रबंधन संभालते थे। अस्पताल पर लिए गए कर्ज की पूरी रकम चुकाने के बाद पति ने बैंक से जारी दस्तावेज अपने पास रख लिए। इसी बीच उसने अपने पिता प्रकाश दगडू भारंबे के साथ मिलकर नम्रता और डॉ. प्रकाश भट्ट के फर्जी हस्ताक्षर से 10 बैंकों से लोन लिया और उसका इस्तेमाल निजी काम में किया। चूंकि पति ने बैंक में किश्तें नहीं चुकाई। इसलिए विभिन्न बैंकों से नोटिस मिलने के बाद पति के कुल 14,33,34,332 रुपए की लोन बकाया बताए गए। इसकी जानकारी होने पर डॉ.नम्रता अपने पति को तलाक देकर औरंगाबाद में रहने चली गयीं। इस बीच डॉ. नम्रता की ओर से अपने पति तुषार भारंबे और ससुर प्रकाश भारंबे के खिलाफ उत्राण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी पति तुषार प्रकाश भारंबे (निवासी- पीयूष विहार, सिडको महा-1,वालुज छत्रपति संभाजीनगर, औरंगाबाद,महाराष्ट्र और गुरुवैभव अपार्टमेंट,अपोजिट पिज्जाहार्ड, ज्ञानेश्वर नगर, गारखेड़ा,औरंगाबाद,महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।